Bollywood News Hindi

Tue, 24 December 2025

Image Source: Social Media

Baby John ने Pushpa 2 को दी खुली चुनौती, एडवांस बुकिंग में धमाका

Image Source: Social Media

वरुण धवन की Baby John 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत ने सबको चौंका दिया है।

Image Source: Social Media

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Baby John ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग से ₹67.86 करोड़ कमा लिए। और 21,000+ टिकटें बिकीं|

Image Source: Social Media

फिल्म में वरुण के साथ जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम भूमिकाओं में हैं। सलमान खान की खास एंट्री का भी है सरप्राइज।

Image Source: Social Media

वरुण ने खुद किए सारे स्टंट। बोले, "हर सीन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बहुत मजा आया।" 6 घंटे तक उल्टा लटके रहे एक सीन में|

Image Source: Social Media

Baby John का एडवांस कलेक्शन दमदार है, लेकिन Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग ₹100 करोड़ के पार थी। 

Image Source: Social Media

निर्देशक कलीज ने 8 अंतरराष्ट्रीय एक्शन निर्देशकों के साथ फिल्म को नया लेवल दिया है। हर सीन रोमांच से भरा है।

Image Source: Social Media

Baby John की एडवांस बुकिंग ने हाई एक्सपेक्टेशन सेट कर दी है। क्या यह Pushpa 2 को कड़ी टक्कर दे पाएगी?

Pushpa 2 विवाद: सुकुमार ने क्यों कहा, ‘मैं सिनेमा छोड़ना चाहता हूं’?